अमरावती

दिव्यांगों दी जाने वाली आर्थिक सहायता खातें में तत्काल जमा करें

प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – दिव्यांगों को दी जाने वाली 5 प्रतिशत आर्थिक सहायता उनके खातों में जमा की जाए ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी अंतर्गत प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन व्दारा मनपा आयुक्त से की गई है. प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन के शहर जिलाध्यक्ष श्याम राजपूत के नेतृत्व में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि दिव्यांगों को दी जाने वाली 5 प्रतिशत आर्थिक सहायता निधि की फाइल मंजूर किए जाने के पश्चात मनपा के लेखा विभाग ने दो तीन महीनों से पडी हुई है. लेखा विभाग व्दारा दिव्यांगों के बैंक खातों में रकम जल्द डाली नहीं जा रही और दिव्यांगों के प्रकरण भी प्रलंबित रखे जा रहे है. इस संबंध मेंं जब समाज विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया गया तब उन्होंने बताया कि दिव्यांग निधि की फाइल लेखा विभाग में है.
दिव्यांग बंधुओं को आर्थिक सहायता के लिए मनपा के चक्कर काटना पड रहा है. तत्काल लेखा विभाग को आदेश देकर दिव्यांगों को मिलनेवाली आर्थिक सहायता तत्काल उनके खातों में जमा की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई है. इस समय प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन के शहर जिला अध्यक्ष श्याम राजपूत, कमलेश गुप्ता, नौशाद भाई, हेमंत निखार, आशुतोष सावरकर, सलीम भाई, सै. अब्बास पेरु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button