सामदा महर्षि वाल्मिकी मठ के विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत करें
विधायक राणा के पत्र पर पालकमंत्री बावनकुले की ग्रामविकास मंत्री को सिफारिश

* मंत्री गोरे ने प्रधान सचिव को दिये निर्देश
अमरावती /दि.19– दर्यापुर तहसील के सामदा काशीपुर में स्थित पुरातन महर्षि वाल्मिकी मठ के विकास के लिए विधायक रवि राणा लागातार प्रयासरत है. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की सिफारिश पर मंत्री जयकुमार गोरे के जरिए वे इस तीर्थस्थल का विकास करने और निधि मंजूर करने के लिए प्रयास कर रहे है. अब ग्रामीण विकास मंत्री गोरे ने संबंधित विभाग के प्रधान सचिव को पत्र देकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश दिये है.
महर्षि वाल्मीकि मठ दर्यापुर तहसील के सामदा काशीपुर में स्थित एक प्राचीन हजारों वर्ष पुराना मठ है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा इसे बी श्रेणी तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि महाराष्ट्र राज्य कार्य समिति के महासचिव और कोली महादेव जनजाति के नेता उमेश ढोणे इस मठ के लिए निधि प्राप्त करने लगातार राज्य सरकार को पत्र लिख रहे हैं और विधायक, पूर्व सांसद, मंत्रियों और पालकमंत्री से मिल रहे हैं, विधायक रवि राणा ने पालक मंत्री और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे को एक पत्र भेजकर, निधि का अनुरोध करने के लिए पहले भेजे गए पत्र का हवाला दिया था. यह आदेश दिया गया था कि रुपये को मंजूरी देने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए. 16 करोड़ रुपए मंजूर करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश मंत्री गोरे ने सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को दिये है. 14 मई को यह पत्र दिया गया. विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा यह सरकार की प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है. उमेश ढोणे लगातार उनके सुझावों का पालन कर रहे हैं. मंत्रालय को उपरोक्त निधि पत्र प्रस्तुत करते समय उन्होंने अपने प्रयासों की सफलता के लिए महर्षि वाल्मीकि को याद किया और प्रार्थना की. इस कार्य में उनकी प्राथमिकता को मान्यता देते हुए गोरे का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया गया.