अमरावती

आमसभा में पुतले का विषय प्रमुखता से रखकर मंजूर करें

युवा स्वाभिमान पार्टी का महापौर को ज्ञापन

* विधायक रवि राणा का पत्र महापौर व आयुक्त को सौंपा
अमरावती/ दि.16– कल मनपा की होने वाली आमसभा में राजापेठ उडान पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को सम्मानपूर्वक स्थापित करने, धर्मवीर संभाजी राजे व लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे का पुतला मुख्य चौराहे पर स्थापित करने को विषय को ले और मंजूर करे, इस आशय का विधायक रवि राणा का पत्र व युवा स्वाभिमान पार्टी का ज्ञापन महापौर और निगमायुक्त को सौंपा गया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने पुतले स्थापित करने के साथ ही छत्री तालाब पर छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक निर्माण करने का विषय सभागृह में लेकर चर्चा करे, इसका ठराव बहुमत से मंजूर किया जाए, इस मांग का ज्ञापन विधायक रवि राणा के निर्देशानुसार महापौर चेतन गावंडे व निगमायुक्त डॉ.आष्टीकर को सौंपा गया. इस समय युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, पार्षद व महिला शहराध्यक्ष सुमती ढोके, शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, स्थायी समिति सदस्य सपना ठाकुर, संपर्क प्रमुख बालासाहब इंगोले, सुधीर लवणकर आदि उपस्थित थे.

ज्ञापन न स्वीकारते निगमायुक्त कक्ष से निकल गए
आमसभा में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को स्थापित करने का विषय लिया जाए, इस मांग का ज्ञापन लेकर युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी निगमायुक्त के पास गए. प्रतिक्षा कक्ष में 1 घंटे तक बैठे रहे, आखिर निगमायुक्त आष्टीकर ने उनसे मुलकात न करते हुए बगैर ज्ञापन स्वीकार करते हुए अपने कक्ष से निकल गए. निगमायुक्त के इस रवैय्ये पर युवा स्वाभिमान पार्टी ने निषेध किया.

Related Articles

Back to top button