सुबोध वरघट का अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण के लिए चयन
राम मेघे कॉलेज का इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का विद्यार्थी है सुबोध
अमरावती/दि.9– विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित राम मेघे कॉलेज के इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट एंड इलेक्ट्रीकल अभियांत्रिकी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सुबोध वरघट का साउथ अफ्रीका के तंजानिया देश में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण के लिए चयन किया गया है तथा वह तंजानिया देश के किलीमंजारो विश्व के खडे रहनेवाले एकमात्र पर्वत पर विजय प्राप्त करेगा. इस पर्वत की ऊं चाई 5895 फिट है. उल्लेखनीय है कि विदर्भ से एकमात्र सुबोध का ही चयन हुआ है. संस्था के लिए यह गर्व की बात है, ऐसा अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे ने कहा है तथा उसे संस्था की ओर से 1 लाख का धनादेश देेते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस सफलता के लिए सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, सदस्य शंकराव काले, नितीन हिवसे, रागिनी देशमुख आदि सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. अली, उपप्राचार्य प्रा. प्रवीण खांडवे ने सुबोध का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.