अमरावती/ दि.27 – क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे व सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एज्युकेशन सोसायटी नई दिल्ली अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद अमरावती तथा जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती व्दारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला परिषद के सायन्सकोर मैदान में आयोजित किया गया है. इस प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ किया गया है.
यह टूर्नामेंट 14 व 16 वर्ष के लडके, लडकियों के समूह के लिए है. छह दिन प्रतियोगिता ली जाएगी, जिला स्तरीय विजयी टीम विभागीय स्तरीय टूर्नामेंट के लिए प्राप्त रहेगी. इस टूर्नामेंट में 45 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला क्रीडा अधिकारी वर्षा सालवी की प्रमुख उपस्थिति में खेल मैदान का पूजा कर किया गया. मंच पर टूर्नामेंट के संयोजक सुशिल सुर्वे, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव, जिला फुटबॉल एसोसिएशन, विभिन्न क्रीडा क्षेत्र के मार्गदर्शक, प्रशिक्षक, खिलाडी, विद्यार्थी उपस्थित थे.
मंगेश व्यवहारे, चंद्रकांत लाटकर, महेंद्र वाहणे, दिलीप तिडके, मुंजे, आनंद उईके आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे. खिलाडियों को चोट लगने पर सेवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उपलब्ध कराई गई है. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए एनआईएस कोच हरिहर मिश्रा, दिनेश म्हाला के मार्गदर्शन मेें शेख खलील, प्रतिक बुंदेले, प्रशिक साबले, निलेश गजभिये, राज मिश्रा, श्लोक ठक्कर आदि पंच के रुप में काम देख रहे है. संचालन संजय मुचलंबे ने किया. स्पर्धा समन्वयक के रुप में संतोष विघ्ने, जिलाधिकारी दिपक समदुरे, शुभम माहेतुरे, अखिल शेख, काम देख रहे है, ऐसी जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी वर्षा शिंदे ने दी.