अमरावती

सरहद पर तैनात सैनिकों को भेजी राखियां

युवा स्वाभिमान महिला आघाड़ी का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले सैनिक बंधुओं के लिए युवा स्वाभिमान महिला आघाड़ी की ओ़र से एक राखी सीमेवर सैनिक बांधवांसाठी उपक्रम अंतर्गत राखियां जिलाधिकारी पवनीत कौर के सुपूर्द कर इन राखियों को सीमा के बंधुओं को भेजने की विनती की गई.
सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन में युवा स्वाभिमान महिला आघाड़ी जिलाध्यक्ष ज्योती सैरिसे के नेतृत्व में चंदा लांडे, मोहिनी चव्हाण, वंदना जामनेकर, प्रिती देशपांडे, प्रेमा लव्हाले आदि ने राखियां भेजी.

Back to top button