अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सबसिडी का बकाया 15 दिनों में

आईटी पार्क में पहले आओ, पहले पाओ

* एमआईडीसी के बगल में होगा साकार
* उद्योगों के लिए कई सौगातें दी मंत्री सामंत ने
* उद्यमियों के साथ डेढ घंटा प्रदीर्घ चर्चा
अमरावती/दि.8 – प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने अमरावती एमआईडीसी के बगल में बडनेरा साइड आईटी पार्क साकार करने का ऐलान करते हुए वहां आने वाले प्रत्येक उद्यमी को पहले आओ, पहले पाओ और कम कीमत में जगह आवंटन करने की घोषणा आज दोपहर की. जिलाधिकारी कार्यालय के कक्ष में वे तीनों एमआईडीसी अमरावती, नांदगांव पेठ और सातुर्णा के उद्यमियों से चर्चा कर रहे थे. यह चर्चा डेढ घंटे से अधिक समय तक चली. उद्योग मंत्री ने उद्यमियों की कई मांगे हाथोंहाथ मान्य कर ली. उन्होंने बताया कि, एमआईडीसी से सटी प्राइवेट जमीन शासन लेगी और आईटी पार्क के लिए देगी. वहां सभी सुविधाएं देने का प्रयास एमआईडीसी अर्थात उद्योग विभाग का रहेगा.
इस बैठक में पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले, एमआईडीसी अध्यक्ष किरण पातुरकर, सचिव आशीष सावजी, दिलीप अग्रवाल, पुरुषोत्तम बजाज, वीरेंद्र लढ्ढा, अफाक सूबेदार, विनोद कलंत्री, गजानन बारोटकर, अजय पवार, बंटी जगमलानी, प्रकाश राठी, प्रीति सावजी, अनिल माधवगढिया, नंदू पेटले, अधीक्षक अभियंता देवहाते, कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगावकर, तराटे, नाईक, उद्योग सहसंचालक नीलेश निकम, उपकार्यकारी अधिकारी तामोरे, आरओ एमआईडीसी स्नेहा नंद, कार्यकारी अभियंता दाभेराव, अमृतकर, विधले और मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता व अधिकारी और उद्योजक उपस्थित थे.
* दमकल मंजूर हाथोंहाथ
टेक्स्टाइल उद्योगों के पानी के शुद्धिकरण के रेट अन्य क्षेत्र की तुलना में अमरावती में 2 और 3 गुना रहने की शिकायत करने पर मंत्री महोदय ने तुरंत उसे कम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. उसी प्रकार मजीप्रा को कहा कि, उद्योगों को अधिकाधिक पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करें. उन्होंने अमरावती एमआईडीसी में तत्काल फायर टेंडर उपलब्ध कराने केे निर्देश दिये. इससे उद्यमियों ने बडी राहत व्यक्त की.
* सबसिडी का बकाया 15 दिनों में
उद्योग मंत्री ने विविध राज सहायता अर्थात सबसिडी की बकाया अगले दो सप्ताह में देने का ऐलान किया. उसी प्रकार कई महत्वपूर्ण निर्णय आज की बैठक में होने की जानकारी एमआईडी एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर और सचिव आशीष सावजी ने दी. उन्होंने कहा कि, मंत्री महोदय ने उद्यमियों की अनेक शिकायतों को गौर से सुना तथा उन्हें हल करने का अभिवचन दिया. सीएपीटी का शुल्क घटाना ऐसा ही महत्वपूर्ण निर्णय बताया गया. टेक्स्टाइल झोन पीएम मित्र में एक वर्ष के लिए रेट 1500 से घटाकर 600-700 रुपए किये गये हैं.

Back to top button