अमरावती

फसलों पर इल्ली नियंत्रण के लिए 50 फीसद तक मिलेगा अनुदान

किसानों को राहत

* कृषि निविष्ठा के लिए मिलेगी सुविधा
अमरावती/ दि. 1– राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान के तहत किसानों की आय बढाने के लिए कृषि विभाग द्बारा अनुदान दिया जाता है. खेत की फसलों पर इल्ली और रोग नियंत्रण में रहने के लिए किटकनाशक का छिडकाव करना पडता है. इसके अलावा फसलों की वृध्दि हो, उन्हें पोषक तत्व मिलने के लिए किसानों को एक हेक्टेयर तक 500 रूपए अथवा 50 फीसद अनुदान दिया जाता है. इस अभियान पर जिलास्तर पर अमल किया जाता है और इसके लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला समिति कार्यरत है.
फसलों के क्रीडों पर नियंत्रण मिले और इसके जरिए उत्पादकता बढने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली निविष्ठा के लिए किसानों को योजना से अनुदान मिलता है. इसके जरिए फसलों की उत्पादकता में वृध्दि करने का प्रयास कृषि विभाग द्बारा हो रहा है. इस योजना से जिले के लिए लक्ष्य दिया जाता है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पडता है. आवेदन के लिए 30 दिसंबर तक अवधि रही तो भी जिले में लक्ष्य पूरा होने की जानकारी कृषि विभाग ने दी है. फसलों पर कीडे अथवा रोगों का प्रादुर्भाव न होने के लिए किटकनाशक का छिडकाव किया जाता है. इसके लिए किसानों को योजना के जरिए अनुदान मिलनेवाला है. रासायनिक अन्न सुरक्षा योजना से कृषि विद्यापीठ अथवा कृषि विभाग की सिफारिश के मुताबिक निविष्ठा का इस्तेमाल किया तो एक हेक्टेयर तक 500 रूपए अथवा 50 फीसद अनुदान इस योजना के किसानों को मिलता है. रासायनिक खाद के ज्यादा इस्तेमाल से जमीन की नमी खराब होती है. इस कारण जैविक खाद का इस्तेमाल करने के लिए कृषि विभाग द्बारा किसानों को अनुदान दिया जाता है. खेतों में घास बढने के बाद उत्पादकता पर परिणाम होता है. इस कारण किसानों द्बारा छिडकाव किया जाता है और इसीलिए किसानों को अनुदान मिलता है.

* योजना का किसानों को मिल रहा लाभ
फसलों पर कीडे और रोग नियंत्रण के लिए किसानों को राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना से अनुदान दिया जाता है. इसके लिए प्रत्येक तहसील का लक्ष्य पूर्ण हुआ है और इस योजना के जरिए किसानों को लाभ मिल रहा है. एक हेक्टेयर तक 500 रूपए अथवा 50 फीसद तक अनुदान इस योजना द्बारा किसानों को मिलता है.
राहुल सातपुते, जिला अधीक्षक, कृषि अधिकारी

Back to top button