अमरावती

राष्ट्रसंत के विचारों से ही देश में सर्वधर्म समभाव

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

नांदगांपेठ/ दि.10 – देश में अनेको जाति, धर्म, पंथ है. सभी का आचारण भी भिन्न है. जिसमें केवल राष्ट्रसंत के विचारों से ही देश में सर्वधर्म समभाव कायम है ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर नांदूरा लष्करपुर स्थित भागवत सप्ताह में बोल रही थी. इस अवसर पर यशोमति ठाकुर मित्रमंडल की ओर से विविध सामाजिक उपक्रमों का भी आयोजन किया गया था.
भागवत सप्ताह में जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि मेरा धर्म तिरंगा है. मेरा देश तिरंगा है, तिरंगे के लिए हमारा सर्वस्व अर्पण है. विरोधियों व्दारा चाहे कितना भी परेशान किए जाने का प्रयास किया जाए उससे कभी डगमगाना नहीं चाहिए. अच्छे कामों में दिक्कतें आती है जिसमें कभी भी घबराना नहीं चाहिए. श्रीगुरुदेव सेवा मंडल नांदूरा लष्करपुर व्दारा 2 दिसंबर से भागवत सप्ताह का व ग्रामगीता चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सात दिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया गया था.
गुरुवार को यशोमति मित्र मंडल व्दारा जरुरतमंद विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया गया उसी प्रकार दिव्यांगों को आधार काठी, कर्ण बधिरों को श्रवणयंत्र का भी वितरण किया गया. नांदुरा लष्करपुर ग्राप के उपसरपंच तथा संजय गांधी निराधार योजना के तहसील अध्यक्ष हरिश मोरे की संकल्पना व्दारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व बांधकाम सभापति जयंत देशमुख, सरपंच रघुनाथ सावले, राजू बोडखे, गजानन राठोड, गजानन जंवजाल, विरेंद्र जाधव, सतीश गोटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button