अमरावतीमहाराष्ट्र

सफल रहा उर्दू शिक्षक सक्षमीकरण प्रशिक्षण

वर्धा में किया गया था आयोजित

अमरावती/दि.5-राज्य शैक्षणिक व संशोधन परिषद पुणे महाराष्ट्र व्दारा उर्दू शिक्षकों की शिक्षण क्षमताओं को निखारने तथा उर्दू भाषा के अध्यापन को प्रभावी बनाने के लिए उर्दू शिक्षक सक्षमीकरण तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था वर्धा में 27 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. एस.सी.ई.आर.टी पुणे के उर्दू संयोजक तौसीफ परवेज के विशेष प्रयत्न से वर्धा और चंद्रपुर की जिला परिषद व न.प उदूर्र् स्कुलों में कार्यरत 56 उर्दू शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक ये प्रशिक्षण प्राप्त किया. उर्दू भाषा के अध्यापन में आईसीटी (सूचना एवं संचार तकनीक) तथा -एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की भूमिका 21 वीं सदी की कौशल आवश्यकताएँ, भाषा शिक्षण के खेल, साहित्यिक विधाएँ इन विषयों पर सुलभक मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी, नाजिया फैज, शबाना सिद्दीकी, नुसरत खालिद, मोहम्मद जियाउद्दीन, अब्दुल नदीम ने विस्तारपूर्वक चर्चा और उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया. कार्यमुक्ति प्रमाणपत्र वितरण समारोह में जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था वर्धा के प्राचार्य डॉ.मंगेश घोगरे ने शिक्षकों का मौलिक मार्गदर्शन किया. प्रशिक्षण समन्वयक अधिव्यख्यता दीपाली बासोले ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन अनिक अहमद ने किया. आभार इमरान अहमद खान ने माना. प्रशिक्षण के बहेतरीन आयोजन के लिए सभी ने जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था वर्धा की प्रशंसा की.

Back to top button