अमरावती

हार्ड वर्क से ही मिलेगी सफलता : डॉ. नितीन जयस्वाल

जयस्वाल समाज की परिचय पुस्तिका का शानदार विमोचन

अमरावती/दि.27– जयस्वाल युवा संगठन द्वारा 25 दिसंबर को 22 वीं युवक-युवती परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया. सुप्रसिद्ध स्पाईन सर्जन डॉ. नितीन जयस्वाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उदघाटक के रुप में हाइकोर्ट अधिवक्ता एड. अंकिता जयस्वाल व प्रमुख रुप से संगठन के अध्यक्ष महेश जयस्वाल, संस्थापक अध्यक्ष मोहन जयस्वाल, इमिजिएट पास्ट प्रेसिडेंट नरेन्द्र जयस्वाल, परिचय पुस्तिका विभाग प्रमुख विजय जयस्वाल, सचिव रोशन जयस्वाल आदि उपस्थित थे. विमोचन के पश्चात समारोह के अध्यक्ष डॉ. नितीन जयस्वाल ने युवा पीढ़ी को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि सक्सेस के लिए हार्ड वर्क के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस दौरान फेल्यूअर का भी सामना करना पड़ेगा लेकिन उसे पार कर ही सफलता पाई जा सकती है.
इस समय एड. अंकिता जयस्वाल ने कहा कि सोशल मीडिया के इस आधुनिक युग में अपना वैवाहिक पार्टनर चुनने के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध है. जिसका उपयोग भी किया जाता है. लेकिन उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस आधुनिक युग में साईबर क्राइम, फ्राड, डाइवर्स के भी मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए अपने पार्टनर का चयन जागरुरता से करने के साथ ही छोटी-छोटी बातों से विवाह संबंध न टूटे इसके लिए समुपदेशन केंद्र होने की सलाह दी.
समारोह में जयस्वाल युवा संगठन के नए अध्यक्ष के रुप में योगेश जयस्वाल तथा सचिव के रुप में दीपक जयस्वाल ने पदभार संभाला. इस समय समाज के मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजकुमार जयस्वाल,नेहा जयस्वाल व श्रेया जयस्वाल ने व आभार प्रदर्शन रोशन जयस्वाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने महेश जयस्वाल, बजरंग जयस्वाल, डॉ. राजकुमार जयस्वाल, दिनेश जयस्वाल,दीपक जयस्वाल,गणेश जयस्वाल, भारत जयस्वाल, जगदीश जयस्वाल, योगेश जयस्वाल, चंद्रकांत जयस्वाल, रमण जयस्वाल,संतोष जयस्वाल,शैलेश जयस्वाल,ज्ञानेश जयस्वाल, रामेश्वर जयस्वाल,कार्तिक जयस्वाल,रोशन जयस्वाल,राम जयस्वाल सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया.

पुस्तिका साकार करने वालों का सत्कार
कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्षों से संगठन द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित नहीं हो सका था. बावजूद इसके संगठन के पदाधिकारियों ने 22 वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए ऑनलाईन माध्यम से इच्छुक युवक-युवती के बायोडाटा आमंत्रित कर पुस्तक का प्रकाशन किया. इस वर्ष की पुस्तिका में 426 युवक व 289 युवतियों की प्रविष्ठियों का समावेश है. समारोह में पुस्तक को साकार करने वाले परिचय विभाग प्रमुख विजय जयस्वाल, दिनेश जयस्वाल, दीपक जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, भारत जयस्वाल, जगदीश जयस्वाल, योगेश जयस्वाल, चंद्रकांत जयस्वाल, रमण जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, कार्तिक जयस्वाल, रोशन जयस्वाल व राम जयस्वाल का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button