
अमरावती/ दि.21 – स्थानीय साई नगर निवासी तथा विजया कॉन्वेंट में केजी-2 में शिक्षारत 5 वर्षीय कनक योगेश खंडारे का विदर्भ खाटिक समाज सेवा समिति व्दारा सत्कार समारोह में शनिवार को सत्कार किया गया. कनक ने झी टीवी पर आयोजित डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर स्पर्धा में अप्रतिम नृत्य का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और उसने यह स्पर्धा जीती. कनक को नृत्य व भजनों के प्रति आकर्षण हैं. उसकी दादी राजकन्या खंडारे व पिता योगेश खंडारे व मां स्नेहा खंडारे, चाचा निलेश व चाची मोनिका खंडारे उसे प्रोत्साहित करते हैं.
कनक ने स्थानीय नुपूर डांस अकादमी में नृत्य का अभ्यास किया और डीआयडी लिटिल मास्टर स्पर्धा के लिए ऑडिशन दिया. इस स्पर्धा में साढे सात हजार बच्चों ने सहभाग लिया. जिसमें कनक ने टॉप 28 में बाजी मारी और उसके पश्चात उसने वीडियों व मेगा राउंड में भी सफलता प्राप्त की. हाल ही में झी टीवी व्दारा प्रसारित 20 मिनट में कनक ने शानदार नृत्य की प्रस्तुती कर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, रेमो डिसूजा, मोनिका रॉय का मन अपने नृत्य से मोह लिया और स्पर्धा में सफलता प्राप्त की. शनिवार को विदर्भ खाटिक सेवा समिति व्दारा आयोजित सत्कार समारोह में उसका सत्कार किया गया. इस समय सह सचिव राजकन्या खंडारे, समिति अध्यक्ष दिपक घन, उपाध्यक्ष प्रा. लक्ष्मणराव कराले, कोषाध्यक्ष के.के. माकोडे, सचिव गोपाल हरणे, श्रीराम नेहर, भीमराव माकोडे, सुनील लसनकर, अशोक पारडे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. कनक की सफलता पर अभिनंदलन कर शुभकामनाएं दी.