पोदार के छात्रों की राष्ट्रीय निबंध स्पर्धा में सफलता
राधिका साबले व मधुरा वानखडे रही प्रतियोगिता की विनर
अमरावती दि. 8 – पोदार इंटरनेशनल स्कूल हमेशा ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध रहते हुए विद्यार्थियों को नए उपक्रमों से अवगत कराती है, जिससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ व्यवहारिक तथा स्पर्धात्मक दृष्टिकोन विकसित होने में सहयोग होता है. इसी संदर्भ में टाटा बिल्डींग इंडिया व्दारा आयोजित भारत के सबसे बडे निबंध प्रतियोगिता में पोदार की छात्राएं राधिका साबले तथा मधुरा वानखडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है.
इसी सूची में अथर्व गिरी, श्रावणी धवने फर्स्ट रनरअप तथा अनुराग चव्हाण, व्रज काले सेकेंड रनरअप रहे. इस स्पर्धा में भारतवर्ष से 7500 से अधिक स्कूल तथा 300 से अधिक शहर के छात्रों व्दारा सहभाग लिया था. विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य सुधीर महाजन ने विद्यार्थियों को बधाई दी. इस प्रतियोगिता में उपप्राचार्य मिनाक्षी मिश्रा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया साथ ही विद्यार्थियों की सफलता के लिए प्राचार्य महाजन, उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे व शिक्षकों ने अथक प्रयास किए.