कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकालने में सफलता
अग्निशमन दल ने देर रात की कार्रवाई
अमरावती/दि. 7- शहर के इसार पेट्रोल पंप के पास रहनेवाला एक 28 वर्षीय युवक बुधवार 6 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद कुएं में गिर गया था. इस घटना की जानकारी अग्निशमन दल को मिलते ही इस दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक परिश्रम के बाद उसे जीवित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक संबंधित युवक का नाम गौरव मुरलीधर मातकर (28) है. बताया जाता है कि इसार पेट्रोल पंप के पास कैलाश गायकी के घर किराए पर रहनेवाला गौरव मातकर बुधवार 6 दिसंबर को मध्यरात्रि के बाद 2.20 बजे के दौरान कुएं में गिरा रहने की जानकारी अग्निशमन विभाग कार्यालय को मिली. जानकारी मिलते ही अधीक्षक अजय पंधरे के मार्गदर्शन में फायरमन सूरज लोणारे, एकनाथ ढगे, प्रणीत पेठे, वाहन चालक मो. फरहान, राजकुमार खडसे, विकास इंगले का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा और बचाव कार्य शुरु किया गया. घटनास्थल का जायजा करने के बाद रोप लेडर की सहायता से बचावकार्य की शुरुआत की गई. रेस्क्यू दल और अग्निशमन दल के गोताखोरों ने प्रयास कर गौरव को कुएं से जिंदा बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर पुलिस का दल भी वहां मौजूद था. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई थी.