इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मसी अँड रिसर्च बडनेरा की युवा महोत्सव में सफलता
बी फॉर्म चतुर्थ वर्ष की छात्रा नफीसा हुसैन महोत्सव में प्रथम
* कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने किया सम्मानित
अमरावती /दि. 29– विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ फॉमर्स अँड रिसर्च बडनेरा ने युवा महोत्सव में सफलता की श्रृंखला कायम रखी है. इस महाविद्यालय की बी फॉर्म चतुर्थ वर्ष की छात्रा नफीसा शब्बीर हुसैन ने युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय मोहोड और प्रा. गजानन काले व प्राचार्य डॉ. सचिन दिघडे के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थी विकास के लिए किया जाता है. नफीसा हुसैन ने डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला में आयोजित महाराष्ट्र राज्य अंतर विद्यापीठ युवा महोत्सव 2024-25 में वादविवाद स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उसकी सफलता पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों पुरस्कार व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र राज्य अंतर विद्यापीठ युवा महोत्सव जो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ छत्रपति संभाजी नगर में आयोजित किया गया था उस महोत्सव में वादविवाद स्पर्धा में नफीसा हुसैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर लगातार दूसरी बार विद्यापीठ के कुलगुरु के हाथों कलर कोट व मोनो प्राप्त किया. नफीसा हुसैन ने इसके पूर्व भी महाविद्यालय तथा विद्यापीठ का नेतृत्व महाराष्ट्र राज्य अंतर विद्यापीठ इंद्रधनुष्य-2022 जो महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी में आयोजित किया गया था. उसमें भी सफलता प्राप्त की थी. इस तरह 2022-23 में एआईयू नई दिल्ली की तरफ से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय महिला विद्यार्थी संसद का आयोजन मध्य प्रदेश के डॉ. हरिसिंग गौड विश्वविद्यालय सागर में किया गया था. उसमें भी नफीसा हुसैन ने अमरावती विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करते हुए देश स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सचिन दिघडे ने कहा कि, नफीसा ने अब तक युवा महोत्सव में लगातार दो वर्ष कलर कोट प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. नफीसा अन्य उपक्रमों के अलावा शैक्षणिक अभ्यास में भी अच्छी प्रगति कर रही है. इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सचिन दिघडे तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों नफीसा हुसैन का अभिनंदन किया है.