कठिन परिश्रम से सफलता होती है संभव
विदर्भ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का कथन

* प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनीयरिंग एण्ड मैंनेजमेंट में पदवी वितरण समारोह हुआ संपन्न
* 16 विद्यार्थी प्राविण्य सूची में
अमरावती/दि.15– विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनीयरिंग एण्ड मैंनेजमेंट महाविद्यालय में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की मार्गदर्शक सूचना के मुताबिक पदवी वितरण समारोह संपन्न हुआ.
संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पुनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले, प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम लिये जाते है. इसी के एक भाग के रुप में पदवि वितरण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के कार्यकारी सदस्य प्रा. विनय गोहाड, प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट, उपप्राचार्य प्रा. प्रविण खांडवे, समन्वयक डॉ. रश्मी सोनार व सहसमन्वयक प्रा. जानोलकर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन किया गया. पश्चात राष्ट्रगीत, महाराष्ट्र गीत व विद्यापीठ गीत हुआ. पश्चात मान्यवरों का स्वागत प्राचार्य के हाथों किया गया. प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट ने किया. पश्चात विद्यार्थियों को पदवी का वितरण किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. आभार प्रदर्शन प्रा. प्रवीण खांडवे ने किया. कार्यक्रम में विभाग प्रमुख डॉ. आशीष कडू, डॉ. काश्मीरा कासट, प्रा. अमित मोहोड, डॉ. चौधरी सहित सभी प्राध्यापक व कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रश्मी सोनार, प्रा. महेश जानोलकर तथा प्राध्यापक व कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.