अमरावती

महाज्योति एमपीएससी परीक्षा प्रशिक्षण योजना के उम्मीदवारों की सफलता

51 प्रशिक्षणार्थियों का महाराष्ट्र में पीएसआय पद पर चयन

* अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ लेने का आवाहन
अमरावती/ दि. 14- महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था महाज्योति, नागपुर व ज्ञानदीप अकॅडमी, पुणे इस संस्था द्बारा अन्य पिछडेवर्गीय, विमुक्त जाती-भटक्या जमाती व विशेष पिछडे प्रवर्ग के उम्मीदवारों को राज्य में तथा केंद्र शासन में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है. इसके लिए एम.पी.एस. सी. परीक्षा प्रशिक्षण योजना चलाई जाती है.
वर्ष 2020-21 इस आर्थिक वर्ष में अन्य पिछडे वर्ग, विमुक्त जाति- भटक्या जमाती व विशेष पिछडे प्रवर्ग के विद्यार्थियों के लिए एमपीएससी परीक्षा प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 मई 2022 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. प्रशिक्षण के इच्छुक नॉनक्रिमेलेअर आय गुट के उम्मीदवारों की ओर से महाज्योति के संकेतस्थल पर आवेदन मंगवाए गये थे.
इसके लिए कुल 15, 661 उम्मीदवारों ने आवेदन किए. चयन प्रक्रिया में सफल 1,495 उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया.उम्मीदवारों को इस दौरान प्रतिमाह 10000 विद्यावेतन दिया गया.
हाल ही में प्रशिक्षण से 51 प्रशिक्षणार्थियों की महाराष्ट्र पुलिस दल में पीएसआय के रूप में चयन हुआ है. इसमें 31 पिछडे वर्ग, 17 विमुक्त जाति- जमाती, 3 विशेष पिछडे प्रवर्ग के उम्मीदवारों का समावेश है.
सफल उम्मीदवारों में विलास हाके, महेश जगताप, नितीन चव्हाण, निवृत्ती माने, सुषमा मंदावकर, कोमल कुमावत, पुजा जाधव, भाउसाहेब गोपालघरे, श्याम खरात, किरण देशमुख, रणधीर खर्चे, शुभम भोतभांगे, अमोल झंजाड, काजल नेमाडे, अंजली खोब्रागडे व अन्य विद्यार्थियों का समावेश है.
आतुल सावे मंत्री, अन्य पिछडेवर्गीय बहुजन कल्याण सरकार तथा अध्यक्ष महाज्योती ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है तथा महाज्योति द्बारा चलाई जानेवाली एमपीएससी परीक्षा प्रशिक्षण योजना का अधिकाधिक विद्यार्थी लाभ ले, ऐसा आवाहन महाज्योति के व्यवस्थापकीय संचालक राजेश खवले ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button