एनएमएमएस परीक्षा में दर्यापुर के छात्रों की सफलत

अमरावती/दि.16– आदर्श हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों ने एनएमएमएस परीक्षा सफलता प्राप्त की. कक्षा 8 वीं के लिए ली जाने वाली राष्ट्रीय आर्थिक दुर्बल घटक छात्रवृत्ति योजना एनएमएमएस 2023 -24 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया. इस साल स्कूल के कुल 33 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 48 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी. गुणवत्ता प्राप्त सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मार्गदर्शक डॉ. विजया बोंद्रे, संदीप भागवत व सुनील झोपाटे को दिया. सभी विद्यार्थियों का मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योति बांबल, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकडे, शिक्षकेतर प्रतिनिधि प्रदीप भारसाकडे सहित अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.