अमरावती

विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय निवासी शाला बेनोडा की सफलता

धामणगांव रेल्वे /दि. ४- जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक विभाग में अनुसूचित जाति शासकीय निवासी शाला बेनोडा के विक्की बिनझाडे की प्रतिकृति को तथा माध्यमिक विभाग में सेफला हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय धामणगांव के सुबोध भगत की सोलर कार प्रतिकृति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. ५० वीं जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी २८ व २९ जनवरी को यहां के डॉ.मुकुंदराव के.पवार शैक्षणिक संकुल में आयोजित की गई. इसमें विविध स्कूल के छात्र सहभागी हुए. शिक्षा विभाग, जिला परिषद अमरावती, जिला विज्ञान अध्यापक मंडल, जिला मुख्याध्यापक संघ अमरावती व डॉ.एम.के.पवार पब्लिक स्कूल, जुना धामणगांव रेल्वे के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई थी. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष माध्यमिक विभाग के शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, प्रमुख अतिथि के रूप में तहसीलदार वैशाखा वाहूरवाघ, राज्य विज्ञान अध्यापक मंडल के सदस्य प्रशांत पंचभाई सहित डॉ.मुकुंदराव पवार शैक्षणिक प्रतिष्ठान के शिवाजी पवार, गटशिक्षाधिकारी मुरलीधर राजनेकर उपस्थित थे. जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी की सफलतार्थ माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, प्राथमिक शिक्षाधिकारी बालू खरात, उपशिक्षाधिकारी अनिल कोल्हे, सय्यद राजिक, मदन मोपारी, प्रिया देशमुख, मुरलीधर राजनेकर, मोहम्मद उज्जैनवाला, नारायण अतकरे, सुनील रोंघे, दिलीप चव्हाण, ललित चौधरी, विनायक तातेड, राजेश हुलके, मिलींद देशमुख, भाऊराव गाढवे, अनंत डुमरे, संजय शिरभाते ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button