अमरावती

गुजराती इंग्लिश माध्यमिक शाला की सफलता

10वीं की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत

अमरावती/दि.17– दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अमरावती व्दारा संचालित गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी हैं. जिसमें शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. शाला के 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर शाला का नाम रोशन किया. छात्रा लेखा रविंद्र शेदानी ने विद्यालय में सर्वाधिक 91.60 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं देवांशी मुकेश सोनीग्रा ने 91.20 प्रतिशत अंक हासिल कर द्बितीय व गिरधर निवृत्ती मुंडे ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विद्यालय के 61 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थियों ने डिस्टिक्शन व 21 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व दो विद्यार्थियों ने द्बितीय श्रेणी प्राप्त कर सफलता हासिल की. विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था अध्यक्ष दिलीप पोपट, उपाध्यक्ष दिलीप वस्तानी, सचिव परेश राजा, कोषाध्यक्ष तुषार श्रॉफ, सहसचिव हर्षद उपाध्याय तथा इंग्लिश मीडियम शाला के क्नवेनर जीतू भाई दोषी, भरतभाई भायाशी व सभी कार्यकारिणी सदस्य, मुख्याध्यापिका दया चव्हाण, पर्यवेक्षिका शैला आडतिया व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button