अमरावती

हिमांशु शर्मा की सफलता

एमकॉम की परीक्षा में हासिल किया छटवां स्थान

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.१७- शहर के सुप्रसिद्ध नर्सरी व्यवसायी तथा श्यामकृपा मंडल के सक्रिय सदस्य विजय शर्मा के बेटे हिमांशु शर्मा ने हाल ही में हुई एमकॉम की परीक्षा में विद्यापीठ स्तर पर छटवां तथा कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की. हिमांशु शर्मा स्थानीय भगवंतराव शिवाजी पाटिल महाविद्यालय में शिक्षारत है. हिमांशु शर्मा शुरु से ही मेघावी छात्र रहे है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो व माता-पिता तथा चाचा-चाची को दिया.
हिमांशु की इस सफलता पर श्यामकृपा मंडल परिवार के मार्गदर्शक सुनील व्यास, अध्यक्ष पवन चौधरी, ओमप्रकश शर्मा, संतोष महाराज शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध मिश्रा उर्फ अन्नु महाराज, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय केजडीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोपिचंद नंदवंशी, खामगांव अर्बन बैंक दर्यापुर शाखा व्यवस्थापक नरेश जाफरावादी, प्रकाश बावीसकर, श्यामकृपा मंडल के भिकुभाई सिसांगीया, गजानन फिस्के, अंकित अग्रवाल, भरत सिसांगीया, भूपेंद्र पूरबगोला, अमोल कालबांडे, सन्नू तिवारी, गोलू तिवारी, गोलू गोयल, सागर व्यास ने अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.0

 

 

Back to top button