स्व.अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय की सफलता

मोर्शी/दि.15-स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृती विद्यालय ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट परिणाम की सफलता कायम रखी है. इस बार दसवी बोर्ड परीक्षा में कुल 98 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे. इनमें से 90 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. स्कूल का परीक्षा फल 89.79 फीसदी रहा. कई छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. पलक संदीप गजभिये ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा ओम उमेश शिरभाते ने 88.20 फीसदी अंक लेकर द्वितीय तथा विशाल संजयराव कुंभारे ने 82.40 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राविण्य श्रेणी में 13 विद्यार्थी व प्रथम श्रेणी में 21 विद्यार्थी है. सफलता प्राप्त सभी छात्रों का मुख्याध्यापिका एन. व्ही. गणगणे व शिक्षकों ने अभिनंदन किया.

Back to top button