महर्षि पब्लिक स्कूल की सफलता

10 वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत

अमरावती/ दि. 14– 10 वीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम कल 13 मई को घोषित किया गया. स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. स्कूल के 13 विद्यार्थी मेरिट में आए. जिसमें कुशल धनकानी 91.2%, देवयानी इंगोले 90.6%, दीप हिवराले 90%, अरमान बक्ष 89%, अनिकेत बिश्वास 88.8%, सलोनी शिंगाडे 81.4%, श्रेया गवई 88.6%, तनुश्री फरकोंडे 87%, मृणाल जवंजाल 86.2%, तुषार नागवानी 86%, आयुर्षी मेश्राम 85.4%, सावरी राउत 82.4%, दिव्या कारिया 82%, पीयूश सनके 77.8% का समावेश है.
महर्षि पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. महर्षि पब्लिक स्कूल की यह 9 वीं बेच है. जिसमें शत प्रतिशत परिणाम दिया है. महर्षि पब्लिक स्कूल में शिक्षकों द्बारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता है. 10 वीं सीबीएसई परीक्षा का शत प्रतिशत परिणाम उसी का फल है. विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल के ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, अध्यक्षा राधादेवी राठी, संचालक प्रशांत राठी, सचिव स्वाति राठी, प्राचार्य अभिराज, उपप्राचार्या प्रणाली देवघरे व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Back to top button