प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित किये गए है. गुजराती एज्यूकेशन सो. द्वारा संचालित एसटीके गुजराती जू. कॉलेज में कुल २०७ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें २०० विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. नतीजा ९६.६० प्रतिशत रहा. अंग्रेजी शाखा का नतीजा १०० प्रतिशत, विज्ञान शाखा का नतीजा १०० प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस शाखा १०० प्रतिशत, कला शाखा ९५.५९ प्रतिशत और हिंदी वाणिज्य शाखा का नतीजा ८४.३८ प्रतिशत रहा. विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में आने की अपनी परंपरा कायम रखी.
वाणिज्य इंग्लिश में कॉलेज में अंकिता सानप प्रथम, रश्मी बिसेटवार द्वितीय और प्रतीक्षा शर्मा तीसरे क्रमांक पर रही. विज्ञान शाखा में उमंग साहू प्रथम, कंप्यूटर साइंस में तन्मय वितोडे प्रथम, विज्ञान शाखा लडकियों में समीक्षा खोब्रागडे ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किया. वाणिज्य हिंदी में जया नागला और कला शाखा में बुशरा तबुस्सुम कॉलेज में प्रथम क्रमांक पर रही.
विद्यार्थियों की सफलता पर सो. अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष दिलीपभाई वस्तानी, परेशभाई राजा, तुषारभाई श्रॉफ, हर्षद उपाध्याय,मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक उमा झा, प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड, कार्यलय अधीक्षक बिपीन सेदानी के अलावा कनिष्ठ महाविद्यालय व मणिबाई गुजराती हाई स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.