अमरावती

राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में मनपा शाला की सफलता

कबड्डी टीम ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

अमरावती/दि.3 – हाल ही में भारतीय शांती क्रीडा महासंघ व्दारा उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में तीसरी राष्ट्रीय कबड्डी क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. क्रीडा स्पर्धा में मनपा शाला क्रं. 11 भाजी बाजार के 9 विद्यार्थी व मनपा हिंदी शाला क्रं. 7 विलासनगर शाला के तीन विद्यार्थी ऐसे 12 विद्यार्थियों ने कबड्डी स्पर्धा में हिस्सा लिया और स्वर्ण पद प्राप्त किया.
29 जनवरी को नेपाल में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा के लिए इन 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया. यह टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. शाला के शिक्षक व प्रशिक्षक अजय शर्मा व संतोष साहु के नेतृत्व में टीम ने सफलता प्राप्त की है. जिसमें सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button