अमरावती

म्युच्युअल फंड वितरक मीनाक्षी सिकची की सफलता

राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट सूची में नाम दर्ज

अमरावती/दि.15 –पिछले 17 सालों से म्युच्युअल फंड व्यवसाय में रेनबो फायनिशियल सर्विस के नाम से कार्यरत मनीक्षी राजेश सिकची ने राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत म्युच्युअल फंड वितरण में सर्वाधिक एसआईपी बुक कर प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर शहर का नाम रोशन किया हैं. विदर्भ से वे एकमात्र वितरक है, जिन्होंने इतनी बडी उपलब्धि हासिल की हैं.
अपने कार्य के प्रति सदा समर्पित रहने वाली मीनाक्षी ने इसके पूर्व भी इस क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की हैं. प्रसिद्ध इकोनॉमिक न्यूज चैनल सीएनबीसी न्यूज 18 ने उन्हें साल 2017-18 में आर्थिक एडवाइजर ने भी उन्हें सम्मानित किया था. इस राष्ट्रीय उपलब्धि का भी विशेष महत्व हैं. निवेशक बनने के लिए धनवान होना जरुरी नहीं, अपितु धनवान होने के लिए निवेशक होना जरुरी है यह संदेश मनीक्षी अपने हर निवेशक को समझाती हैं. कम्पोडिंग निवेशक से होने वाली प्राप्ती को दुनिया का 8वां आश्चर्य कहा जाता हैं.
म्युच्युअल फंड के निवेशकों को यदि सही मार्गदर्शन मिलता है तो उन्हें उनके निवेश सेअच्छी प्राप्त हो सकती है, ऐसा मनीक्षी का मानना हैं. उनके कार्यालय की समुची टीम मार्गदर्शन एंव सेवाएं देने में तत्पर रहती हैं. यही वजह है कि, भारतीय मूल के विदेशों में बसे नागरिक भी उनके निवेशक हैं. कॉ-ऑपरेटिव बैंक, ट्रस्ट, कंपनी, व्यवसायी व हर क्षेत्र में उनके निवेशक हैं. पिछले साल शहर के पुलिस कर्मियों को भी उन्होंने निवेशक की महत्ता समझायी और पुलिसकर्मी भी नियमित तौर पर एसआईपी के माध्यम से निवेश कर रहे हैं. मीनाक्षी के शब्दों मेें कहा जाए तो, आज की उपलब्धि यह मेरे ग्राहक, मेरे कार्यालय की समुचित टीम एवं परिवार को मैं समर्पित करती हूं. आप सभी से अनुरोध करती हूं कि, एसआयपी यह फाइनेंशियल वैक्सीन (आर्थिक टीका) हैं. इसे समय रहते लगा लेना चाहिए जिससे जीवन की राह सरल हो सके.

Related Articles

Back to top button