अमरावतीमहाराष्ट्र
नगर परिषद कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय की सफलता

चांदूर बाजार/दि.6–स्थानीय नगर परिषद कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय का कक्ष 12 वीं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा. महाविद्यालय की वेदिका दीपक किटुकले ने 89.50 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. तथा समृद्धी अरुण आमझरे 86.50 फीसदी अंक लेकर द्वितीय और शिप्रा राजेश शिनकर 86.17 फीसदी अंक लेकर तृतीय, आनंदी सुनील काले 80.33 व शेख अमन शेख जाकीर ने 80.33 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. कुल 114 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे, यह सभी उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा. उत्तीर्ण सभी छात्रों का मुख्याधिकारी धीरज गोहाड, प्राचार्य कैलास इंगले, प्रा. उघडे, प्रा. डोमाले, प्रा. राठोड, प्रा. वैद्य तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.