विनायक विज्ञान महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की सफलता
राज्यस्तरीय पर्यावरण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन
* स्वच्छता को बढ़ावा देने के प्रति प्रदर्शित की प्रतिबद्धता
अमरावती/दि.29– पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ प्रथाओं के प्रति अनुकरणीय समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, विनायक विज्ञान महाविद्यालय (उप-युनिट श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती), नांदगांव खंडेश्वर, और 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी, एन.सी.सी., अमरावती से संबद्ध दो एन.सी.सी. कैडेटों ने हाल ही में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर- एन.सी.सी. समूह प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है. जिसका मुख्य ध्यान पर्यावरणीय चिंताओं को संबोधित करने पर था. 29 सितंबर को मुंबई में निदेशालय एन.सी.सी. मुख्यालय में हुई प्रतियोगिता में कैडेट सार्जेंट शाम दुधे और कॉर्पोरल राम दुधे क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके चमकते सितारे बनकर उभरे. इस्तेमाल किये गए तेल के डिब्बो से इन कैडेटों ने पोर्टेबल एयर कूलर तथा बर्ड फीडर एव बर्ड बाथ बनाया था. प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना, कैडेटों को अपशिष्ट पदार्थों को नवीन रचनाओं (वेस्ट टू वंडर) में बदलने के लिए प्रेरित करना और पुनर्चक्रित सामग्रियों (अपशिष्ट से धन) का उपयोग करके उद्यमशीलता उद्यमों के विकास को प्रोत्साहित करना था. जिन्होंने पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की.
इस अवसर पर अमरावती विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट, अमरावती की अध्यक्ष सुलभा संजय खोडके, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलका भिसे, आय. क्यू. ए. सी. समन्वयक डॉ. सुचिता खोडके, 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी एन.सी.सी.अमरावती के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कुमार सिंह और श्री शिवाजी साइंस कॉलेज, अमरावती के एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन डॉ. नितिन बनसोड, एनसीसी संयोजक डॉ. प्रशांत खरात, सुभेदार दामोदर साहू, नायब सुभेदार राजेंद्र सिंह, बजरंगलाल, हवलदार अनुप कुमार, सोनू तोमर, विजय कुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रशिक्षण लिपिक करम सिंह गिल, शालिनी तायडे, और शंकर चव्हाण, कॉलेज संकाय, गैर-शिक्षण कर्मचारी, सभी एन.सी.सी. कैडेटों के साथ-साथ कॉलेज के छात्रों ने भी कैडेट सार्जेंट शाम दुधे और कॉर्पोरल राम दुधे को बधाई दी और आगे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगितामें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं.