अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक अंतर्गत देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दरमियान वन्यजीव सप्ताह निमित्त विविध ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.
इस स्पर्धा में कक्षा 7वीं में पढने वाली ओवी रुपेश टाले ने वन्यजीव संबंधित नृत्य स्पर्धा में प्रथम क्रमांक हासिल किया. वहीं कोरोना काल व वन्य जीव विषय पर आधारित निबंध स्पर्धा में दूसरा क्रमांक हासिल किया. इसके अलावा वन्यजीव संबंधी गायन स्पर्धा में भी दूसरा स्थान हासिल किया. ओवी टाले को मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के विभागीय वन अधिकारी मनोजकुमार खैरनार, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रद्धा जयस्वाल के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.