अमरावती

पी. वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय की सफलता

22 छात्र-छात्राओं ने जीपॅट परीक्षा में मारी बाजी

अमरावती/दि.22 – स्थानीय पी. वाधवानी कॉलेज ऑफ फार्मसी के 22 छात्र-छात्राओं ने जिपॅट परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अखिल भारतीय स्तर पर नेशनल टेस्टिंग एजंसी मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्बारा ली गई परीक्षा में कल्याणी जुनघरे ने (233), उजमा बेग (228), विक्रम सूर्यवंशी (226), कंचन बजाज (210), यश ताजने (210), प्रजयकुमार गुगलिया (209), स्नेहल सातपुते (206), कल्याण गग्गुरी ने (203), प्रतिक्षा राउत (203), ऊर्जीत जोशी ने (203), साईनाथ गादेवार ने (183), जागृति वांगे (182), अश्विनी खाडे (171), रेवती ठाकरे (166), अभिजीत देशमुख (165), खुशी कोगरे (163), जुगल सामरित (155), प्रणित राठोड (255), आशुतोष कांबले (123) तथा संकुली पराते (121) अंक प्राप्त किए.
औषधी निर्माण शास्त्र विषय पदव्युत्तर अभ्यासक्रम में (एमफार्म) प्रवेश लेने के लिए जिपॅट उत्तीर्ण विद्यार्थियो को प्राधन्यता दी जाती है तथा विद्यार्थियों को हर महीने ए.आय.सी.टी.इ./पी.सी.आय. नई दिल्ली की ओर से 16 हजार विद्यार्थियों को मासिक छात्रवृत्ती दी जाती है. महाविद्यालय के इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अ.वी. चांदेवार तथा संस्था अध्यक्ष जगदीश वाधवानी ने अभिनंदन किया. सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अ. वी. चांदेवार, संस्था अध्यक्ष जगदीश वाधवानी तथा अपने अभिभावकों को दिया.

Related Articles

Back to top button