अमरावती

पार्थ खत्री की सफलता

होमी भाभा बाल वैज्ञानिक परीक्षा में प्राप्त किया स्वर्ण पदक

अमरावती/दि.10 – शहर के प्रसिद्ध कान, नाक विशेषज्ञ डॉ. मितेश खत्री के पुत्र पार्थ खत्री ने अपनी कडी मेहनत और लगन के चलते होमी भाभा बाल वैज्ञानिक परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. पार्थ ने स्वर्ण पदक हासिल कर शहर सहित संपूर्ण विदर्भ में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है. डॉ. होमी भाभा बाल वैज्ञानिक परीक्षा राज्य में 1981 से शुरु की गई थी. इस परीक्षा में संपूर्ण देशभर से विद्यार्थी सहभाग लेते है. इस साल देशभर से परीक्षा में 40 हजार विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था.
40 हजार विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों का तीसरे चरण के लिए चयन किया गया. इस परीक्षा में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अविष्कार पूर्ण करना होता है अंत में अविष्कार पर आधारित विद्यार्थियों को साक्षात्कार देना होता है. इस प्रतियोगिता में विदर्भ से दो स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन किया गया है. जिनमें अमरावती से डॉ. मितेश खत्री के पुत्र पार्थ खत्री का समावेश है. पार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय टोमोय स्कूल की प्राध्यापिका आवले मेडम, नितिन काकाणी, अंकित काले, एवं शिखर एज्युकेशन के साथ-साथ अपनी दादी नीता खत्री नाना विनोद सेठी, पिता डॉ. मितेश खत्री व मां पूजा खत्री को दिया.

Back to top button