कैम्पस प्लेसमेंट में पोटे कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सफलता
११ विद्यार्थियों का किया टाटा कंपनी में चयन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४- स्थानीय पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशन इंस्ट्टियूट में अब तक कुल ११ विद्यार्थियों का चयन हुआ है. अभी और कई महाविद्यालयों का रिजल्ट आना बाकी है. टाटा कंसल्टसी सर्विसेस में महेश दोरान, माधवी सावरकर, मधुरिका बेलसरे, निकिता मुनगने, निलिमा गवली, प्रतीक वर्मा, राजश्री इटल, समीक्षा बांगे, सनी तवल, सूरज अंथरगडे, सम्राधनी होले का समावेश है.
इस साल शैक्षणिक सत्र में अब तक २७ अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों का कैम्पस में चयन कर रोजगार उपलब्ध करवाया गए है. हर साल ६० से अधिक कंपनियां कैम्पस में आती है. और छात्र-छात्राओं का चयन करती है. विद्यार्थियों के अनुसार ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के अलावा अभियांत्रिकी के सभी विभागो में लगातार विद्यार्थियों व अभिभावकों के बीच संवाद कर कैम्पस प्लेसमेंट व आने वाली कंपनियों तथा ट्रेनिंग के बारे में फालोअप लिया जाता है. जिससे विभिन्न अंर्तराष्ट्रीय कंपनियों में विद्यार्थियों का अच्छे पैकेज के लिए चयन होता है. इस चयन पर कॉलेज के चेयरमेन प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे, संचालक डॉ. लढके, प्रा. डॉ. काले, उप प्राचार्य डॉ. जुहेर व सभी विभागों प्रमुखों को विद्यार्थियों ने श्रेय दिया.