पोटे इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों की सफलता

अमरावती/दि.16-पी.आर.पोटे पाटिल स्कूल के छात्रों ने इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. स्कूल के छात्र समंथा गोडाले, निशिकांत भागवतकर, अनुराग पावडे, अन्वी शिंगणे, अद्विका डोंगरदिवे, हर्षिता चतुर्वेदी, साची सतांगे, जागृती सालवे, प्रीतम नग्रिया, अर्णव जुनघरे, चिराग सारडा, स्वराध्या भोकसे, अर्णवी इंगोले, सानीध्या चिचमलकर, स्वरमिन धाकुलकर, तेजस उईके, आश्लेषा वालके, अगस्त्या कोंडे, आदित्य उचितकर, हर्षल मोडघरे, दर्शनी देशमुख, कृष्णा गावंडे, गोजिरी चौधरी, आर्या देशमुख, कृष्णकांत महल्ले, नैतिक शर्मा, आयुष बोर्डे, भद्रावी पंडा, पूर्वेशा घोडकर, आरुष दलवी, आयुष वराडे, चिन्मय लोंडे, स्वरदा शीरस्कार, तन्मय फुटाणे, अर्थ हरकुट इन छात्रों को गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया. प्राचार्य सचिन दुर्गे व उप प्राचार्य सोनल निस्ताने ने छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.