अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के प्रथमेश पडोले की सफलता

मोर्शी /दि. 19– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के कक्षा पांचवीं के छात्र प्रथमेश प्रफुल पडोले ने केंद्र के शिक्षा मंत्रालय द्वारा ली गई सैनिक स्कूल पूर्व पात्रता परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. प्रथमेश की शासकीय सैनिक स्कूल चंद्रपुर में नियुक्ति हुई है.
प्रथमेश पडोले की इस सफलता पर शाला के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने अभिनंदन किया है. साथ ही पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गीद, अजय हिवसे, राजेश मुंगसे, शिक्षिका धनश्री कोंबे, अर्चना तराले, राहुल घुलक्षे, सुखदेव, गोपाल कलसकर सहित सभी शिक्षको ने भी प्रथमेश के इस सफलता की भूरी प्रशंसा की है.

 

Back to top button