अमरावती

ऋतुजा पेठेकर की सफलता

विविध खेलों में लगातार किये पांच पदक हासिल

अमरावती/दि.24 – डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन, एचवीपीएम की छात्रा ऋतुजा विजय पेठेकर ने लगातार पांच पदक हासिल किए है.इनमें से पहला गोल्ड मेडल नाशिक में सितंबर माह में फिटनेस एरोबिक स्टेट लेवल 2021, दूसरा गोल्ड मेडल नवंबर में मथुरा में डिस्क थ्रो नेशनल लेवल को 2021, तीसरा सिल्वर मेडल प्रयागराज (उ.प्र.) में दिसंबर में कबड्डी व चौथा सिल्वर मेडल 800 मीटर रनिंग 2021 में एवं पांचवां गोल्ड मेडल 9 फरवरी 2022 को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में हुई स्पर्धा में थाली फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
ऋतुजा पेठेकर यह कोच धनंजय शिवणकर के मार्गदर्शन में विगत 13 वर्षों से खेल रही है. इसके लिए उसका सभी स्तर से गौरव हो रहा है. ऋतुजा की सफलता को देखने हेतु उसके पिता की काफी इच्छा थी, लेकिन उनका दो वर्ष पूर्व ही अल्पायु में निधन हो गया.

Back to top button