
अमरावती/दि.22 – राजस्थान के जयपुर शहर में रॉयल प्रोडक्शन हाउस व्दारा मिस, मिसेस, मिस्टर व किड्स फैशन का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर की सीताराम बाबा कॉलोनी फर्शीस्टाप के रहने वाले 5 वर्षीय सात्विक मनोज सावरकर ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की. सात्विक की सफलता की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जोधवाडा भेरुबाग में शो का आयोजन किया गया था. जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह में सात्विक को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजक भानुप्रताप सैनी, सेलिब्रिटी साहिबा कौर, सचिन लालवानी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सात्विक ने इससे पहले भी साढे तीन साल की उम्र में गोवा के पणजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, और उसका कायनात अरोरा के हस्ते पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया था. सात्विक की सफलता पर उसे शुभकामनाएं दी जा रही हैें.