अमरावती

शांतीदेवी पब्लिक स्कूल की सफलता

10 वीं कक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

अमरावती/दि.20 – स्थानीय प्रशांत नगर स्थित शांतीदेवी पब्लिक स्कूल का 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. शाला के अभिजीत गजभिये ने 95.20, आर्यन कालबांडे ने 91.20, अर्थव फरकाडे ने 90.20, श्रुति माहुरे ने 89.00, रुपम वासनकर ने 87.60, पायल नारसे ने 87.20, प्राजंली भोवते ने 85.40, सार्थक बेनोडकर ने 82.20, सार्थक माहुरकर 78.20, आयुष राउत ने 78 प्रतिशत अंक अर्जीत कर सफलता प्राप्त की. विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर संस्था सचिव दुर्गेश्वरी दिलीप मुदलियार, मुख्याध्यापिका माधवी रामबोले व शालिनी सोनोने तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button