अमरावतीमहाराष्ट्र

शेख मोहम्मद तलहा की सफलता

अमरावती/दि.6बडनेरा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक अब्दुल समद के नाती शेख मोहम्मद तलहा शेख मोहम्मद हनीफ ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञाय संकाय में 88.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की है. शेख मोहम्मद तलहा बुलडाणा जिला अंतर्गत आने वाले वडनेर भुलजी के डॉ. शेख अनिस जूनियर कॉलेज का छात्र है. शेख मोहम्मद तलहा ने इंग्लिश में 89, हिंदी-76, मैथ्स 80, फिजिक्स-94, केमेस्ट्री-95 और बायोलॉजी विषय में 95 इस प्रकार 600 में से 529 अंक प्राप्त किए है. शेख मोहम्मद तलहा की सफलता पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button