माध्यमिक शालांत परीक्षा में श्री रामकृष्ण क्रीड़ा विद्यालय की सफलता
अमरावती/दि.17– हाल ही में घोषित हुए माध्यमिक शालांत परीक्षा में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित श्री रामकृष्ण क्रीड़ा विद्यालय के विद्यार्थियों ने उज्वल सफलता की परंपरा कायम रखी. शिक्षकों के मार्गदर्शन, सातत्यपूर्ण सराव, शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों व विद्यार्थियों ने स्वयं की मेहनत के कारण स्कूल का रिजल्ट 96.66 प्रतिशत लगा है. ऐसे विचार स्कूल के प्राचार्य मोहोड ने व्यक्त किए. परीक्षा में कुल 240 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे. जिनमें से 45 विद्यार्थी गुणवत्ता सूची में है वहीं प्रथम श्रेणी में 101 विद्यार्थी हैं.
क्रमशः प्रथम तीन क्रमांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शंतनु दिनेश इंगोले 90.20 प्रतिशत, स्वराज अजय शहाणे 89.80 प्रतिशत व पूर्वा संदीप गाढवे ने 89.60 प्रतिशत अंक हासिल किए. इस सफलता पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, संस्था की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया व उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं संस्था सचिव खाडेकर, कोलेश्वर, उपमुख्याध्यापिका करमरकर, पर्यवेक्षक आढाव, वाडेगांवकर व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का कौतुक किया.
—