राष्ट्रीय शास्त्री नृत्य स्पर्धा में सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल के छात्राओं की सफलता
शानदार प्रदर्शन करने पर द्बितीय पुरस्कार मिला
अमरावती/दि.28- मुंबई में आयोजित अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर व्दारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई शास्त्रीय नृत्य स्पर्धा में सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल अमरावती के दल ने शानदार प्रस्तुतिकरण करते हुए द्बितीय पुरस्कार प्राप्त किया. राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार मिली इस सफलता पर उनकी प्रशंसा की जा रही है.
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई इस स्पर्धा में संपूर्ण देश के विविध राज्यों की कुल 30 टीम ने भाग लिया था. शास्त्रीय नृत्य स्पर्धा में विद्यार्थियों के कला गुणों को प्रोत्साहन देने तथा छात्राओं को अपने अधिकार का मंच उपलब्ध करने के लिए पहली बार नृत्योपासना कला मंदिर बडनेरा ने अपने विद्यार्थियों को इस स्पर्धा में शामिल किया. स्पर्धा में स्वर्णिका राउत, सायली वाकोडे और अनुष्का उत्तरमारे नामक छात्राओ ने प्राविण्य प्राप्त किया. इन सभी विद्यार्थियों का शाला के संस्थापक डॉ. वीरसेन आगलावे, संस्था चालक रीना आगलावे, मुख्याध्यापिका नीलिमा साउरकर, पर्यवेक्षिका जसीका गायकवाड, ज्योति गावंडे तथा शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.