अमरावतीमहाराष्ट्र

आदिती तोंडगांवकर अकॅडमी के छात्राओं की सफलता

अंतरशालेय नृत्य स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन

अमरावती/दि.25-पुणे 14 से 19 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय अंतरशालेय नृत्य स्पर्धा में अमरावती के आदिती तोंडगांवकर अकॅडमी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. पुणे के लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे रंग मंदिर में स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में अविष्कार नृत्य कला केंद्र अमरावती की संचालिका अदिती मेहता तोंडगांवकर के अकादमी की पांच छात्राएं सहभागी हुई थी.
कक्षा 1 से कक्षा 4 में ओवी राउत, पांचवी से छटवी कक्षा से लाभिका देशमुख ने ओपन डान्स स्टाइल में प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट डान्सर पुरस्कार की हकदार रही. कक्षा 8 वीं से 10 में तनवी भांबुरकर ने शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान तथा बेस्ट डान्सर का खिताब जीता. इस स्पर्धा में 17 जिले से 500 शाला व कुल 3 हजार से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए थे. पुरस्कार वितरण के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में उद्योजिका तनुजा बांदल, विंग कमांडर वैष्णवी टोकेकर व परीक्षक के रूप में आरती पानसरे, निवेदिता बडवे, निकिता जोशी, आयोजक बालासाहेब नागवडे उपस्थित थे.

Back to top button