अमरावतीमहाराष्ट्र

इन्स्टीटयूट ऑफ फार्मसी एंड रिसर्च के विद्यार्थियों का सुयश

संगाबा विद्यापीठ की मेरिट सूची में अनुजा निचत द्बितीय, सृष्टि भगत नौवी मेरिट

अमरावती/ दि. 15– विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती द्बारा संचालित इन्स्टीट्ूयट ऑफ फार्मसी एंड रिसर्च बडनेरा की अनुजा सुनील निचत और सृष्टि सुबोध भगत में संगाबा विद्यापीठ के सत्र 2023- 24 की मेरिट लिस्ट में पहले 10 विद्यार्थियों ने स्थान निश्चित किया है. अनुजा निचत द्बितीय व सृष्टि भगत ने 9 वां स्थान प्राप्त किया है. अनुजा निचत ने महाविद्यालय में हो रहे उपक्रमोंं के बारे में साथ ही अनुशासन, नियमितता उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं के प्रति प्राचार्य डॉ. सतीश उघडे के समक्ष आनंद व्यक्त किया. प्राचार्य डॉ. दिघडे ने बताया कि अब तक कॉलेज की बी फार्म पाठ्यक्रम की 3 बैच पास हुई है. तीनों बैचेस में विद्यार्थियों ने विद्यापीठ की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर हैट्रिक की है.
अब तक कॉलेज से कुल 8 विद्यार्थी मेरिट में आए. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पालकों व शिक्षकों को दिया. इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी एंड रिसर्च बडनेरा यह कॉलेज वर्ष 2017 में शुरू हुआ था. कॉलेज ने कम समय में राज्यस्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है. कॉलेज में डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेज्युएट पाठयक्रम उपलब्ध है. यहां रिसर्च सेंटर जल्द ही शुरू किया जायेगा. ऐसी जानकारी प्राचार्य द्बारा दी गई. मेरिट सूची में आनेवाले सभी विद्यार्थियों का संस्था अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसेे, प्रा. विनय गोहाड, गजानन काले, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button