शिवाजी उद्यान महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता
12 विद्यार्थियों का पदव्युत्तर पदवी शिक्षण के लिए चयन
अमरावती/दि.14 – श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के 12 विद्यिर्थियों का पदव्युत्तर पदवी शिक्षण के लिए राज्य की चारों ही कृषि विद्यापीठ में चयन किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्नित श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय अमरावती के 12 विद्यार्थियों का चारों ही कृषि विद्यापीठ में विविध विषयों के पदव्युत्तर पदवी शिक्षण के लिए चयन किया गया. जिसमें आरती साबले, नम्रता खैरकर, यश खेरडे का फलशास्त्र विषय में व निशा थोरात का भाजीपाला शास्त्र विषय में तथा मयूरी इंगोले का मृदशास्त्र व कृषि रसायन शास्त्र विषय में अंजली नवले का कृषि व्यवसाय व्यवस्थापन विषय के लिए चयन किया गया.
उसी प्रकार राम वाघ का फलशास्त्र, प्रतीक ऐंडे का फूल शास्त्र, मंजूश्री मालवे का दुग्ध विज्ञान विषय के लिए महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी में चयन किया गया. वहीं शामली कावनपुरे का वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी यहां कृषि विद्या विषय के लिए चयन किया गया. राम ढोणे का फूलशास्त्र व साक्षी टूले का कृषि व्यवस्थापन विषय के लिए बाबासाहब सांवत कोकण कृषि विद्यापीठ दापोली में चयन किया गया. इन सभी विद्यार्थियों का एक वर्ष के लिए चयन पदव्युत्तर पदवी शिक्षण के लिए किया गया. सभी विद्यार्थियों का चयन किए जाने पर महाविद्यालय व्दारा अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई.