राज्यस्तरीय शालेय स्क्वॅश क्रीडा स्पर्धा में तनिष व आयुष की सफलता
अमरावती/दि.29– राज्यस्तरीय शालेय स्क्वॅश क्रीडा स्पर्धा में तनिष मालठाणे ने रौप्य पदक व आयुष येरणे को चतृर्थ पदक प्राप्त होने पर महाराष्ट्र टीम में चयन किया गया है.
टीम के चयन हेतु जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, पुणे व महाराष्ट्र राज्य स्क्वॅश संगठन के संयुक्त तत्वधान में 23 से 26 दिसंबर 2023 को महाराष्ट्र स्क्वॅश अॅकेडमी, उंद्री, पुणे में राज्यस्तरीय शालेय स्क्वॅश क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में कुल 8 विभाग के अंडर 14,17,19 आय गुट के लडके/लडकियों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा में अमरावती के कुल 30 खिलाडियों ने सहभाग लिया था. जिसमें से 17 वर्ष लडकों में तनिष गजेंद्र मालठाने ने अंतिम फेरी में रौप्य पदक प्राप्त किया. उसी तरह आयुष निलेश येरणे ने चतृर्थ पदक प्राप्त किया. इन दोनों ही खिलाडियों का चयन महाराष्ट्र टीम के लिए किया गया. राष्ट्रीय शालेय स्क्वॅश क्रीडा स्पर्धा यह 9 से 16 जनवरी 2024 के बीच पुणे में आयोजित होगा. जिसका राष्ट्रीय पुर्व प्रशिक्षण कॅम्प यह 4 से 8 जनवरी 2024 तक रहेगा. जिसके लिए तनिष गजेंद्र मालठाने व आयुष निलेश येरणे यह दोनो रवाना होगे.
दोनों ही खिलाडियों का प्रशिक्षण गणेश तांबे व सुविध्य वानखडे के मार्गदर्शन में विभागीय क्रीडा संकुल के स्क्वॅश कोर्ट में किया जा रहा है. तनिष व आयुष दोनों ही खिलाडियों को उनकी सफलता पर शहर व जिले से बधाई का तांता लगा हुआ है. इसी तरह इन खिलाडियों का सत्कार महाराष्ट्र स्क्वॅश संगठन अध्यक्ष डॉ.प्रदिप खांडे व सचिव डॉ.दयानंद कुमार के हाथों किया गया. इसी तरह इन दोनों खिलाडियों को विधायक सुलभा खोडके, क्रीडा विभाग उपसंचालक विजय संतान, क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, अमरावती शहर स्क्वॅश रैकेट संगठन व छत्रपती स्क्वॅश एकेडमी व्दारा भी शुभकामनाएं दी गई.