अमरावती

नारायणा विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सफलता

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शत प्रतिशत परिणाम

अमरावती/दि.14 – स्थानीय नारायण विद्यालय के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के छात्रों ने कोरोना काल में अपनी मेहनत व लगन के चलते बडी सफलता अर्जीत की. इन छात्र-छात्राओं को शाला व्दारा सुव्यवस्थीत नियोजन कर ऑनलाइन शिक्षा और मार्गदर्शन किया गया था. दस छात्रों के पीछे एक शिक्षक व्दारा निरंतर विद्यार्थियों को फोन व्दारा मार्गदर्शन किया गया था. जिसके परिणामस्वरुप शाला के 14 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की वहीं 22 छात्रों ने 90 से 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर व 30 छात्रों ने 70 तथा 23 छात्रोें ने 70 से 60 व चार छात्रों ने 50 फीसदी अंक लेकर सफलता प्राप्त की.
शाला की साची सारडा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए और वह टॉपर रही. प्रियांश गजभिए ने 97.6, आकाश जाधव ने 94.4, यश खत्री ने 95.2, साई वासरनकर ने 94.8, सृष्टि खांडेकर ने 94.8, दिपशीखा वाघमारे ने 94.4, युक्ती उमरे ने 94.4, आयुष देवरे ने 92.4, अद्बैत कुलकर्णी ने 92 फीसदी, स्वानंदी पुन्से ने 91.6 फीसदी, वेदांत केने ने 91.6 और पार्थ बानकुले ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. वहीं सात छात्रों ने अंग्रेजी में व संस्कृत में पांच, गणित में तीन, सामाजिक विज्ञान में तीन, विज्ञान में दो तथा मराठी विषय में एक छात्र ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य सचिन भेलकर व सभी शिक्षकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button