अमरावती

चिखलदरा की तीन शालाओं की सफलता

परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

चिखलदरा /दि.20-पर्यटन की तीन शालाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इन शालाओं से 78 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी और सभी विद्यार्थी सफल रहे. स्थानीय क्रिंसेट उर्दू स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें अदिबाजोहा, जुबिया फिरदौस, मो. रिजवान मलिक क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. मुख्याध्यापक जमील अहमद, शिक्षक व प्रतिष्ठित नागरिकों ने इन विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.
उसी प्रकार सूर्यकांत जोग दिपशिखा गुरुकुल शाला के 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी विद्यार्थी सफल रहे, चार विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में तथा 27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में व शेष 14 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. जिसमें अमन गायकवाड, यथार्थ निनावे तथा यश सरकटे क्रमश: प्रथम, द्बितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं निवासी अंध विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी सभी 12 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिनमें 9 छात्राएं एवं 3 छात्रों का समावेश हैं. इन विद्यार्थियों की सफलता पर शाला के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रकांत कलोती, प्रकल्प संचालक विनोद तोंडगांवकर, सचिव सुधाकर पोकले, रामराव पोकले, किशोर वैद्य ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button