प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती – स्थानीय विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्बारा संचालित पत्रकार कालोनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओंने सफलता हासिल की. जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम ९४.५० प्रतिशत रहा. विद्यालय के छात्रावास में रहकर विपरित परिस्थितियों में संघर्ष कर अविनाश राठोड ने ९४.४० प्रतिशत अंक लेकर सफलता हासिल की और वह प्रथम स्थान पर रहा. उसी प्रकार विपरीत परिस्थिति में संघर्ष का सामना करते हुए शाला की वैष्णवी जाधव ९४.२० प्रतिशत अंक लेकर द्बितीय स्थान पर रही. उसी प्रकार शाला के रोहित ठाकरे ने ८९, अनिकेत गोसावी ने ८७.४०, उज्वल शिवधारकर ने ८६.४०, निलेश जांभेकर ने ८५.४०, गौरी सोलंके ने ८५. विजय कुशवाह ८३.४०, शिवम कुशवाह ने ८३.२०, साक्षी गुप्ता ने ८१.६० गायत्री तिलके ने ८०.८०, आदिबा शेख जमीर ने ८०.४०, सविता उईके ने ८०.४०, नंदिनी पवार ने ८०.२०, अभिजित मानकर ने ७९.४०, हेमंत राठोड ने ७९, अक्षय जाधव ७८, मिनाक्षी वैष्णव ने ७८, काजल डाभने ने ७७.६०, पवन राठोड ने ७७.६०, आराध्य ढवडे ने ७७.४०, निखिल इंगोले ने ७७.२०, साक्षी टिरंगे ने ७६.८०, गार्गी बरडे ने ७६.८०, भुमी किल्लेकर ने ७६.४०, ईशा कसेरा ने ७५.४०, खुशबु गुप्ता ने ७५, रोशन मिश्रा ने ७५ प्रतिशत अंक हासिल किये. इस प्रकार विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शाला का नाम रोशन किया.
१० वीं की परीक्षा के लिए इस विद्यालय से सेमी, हिंदी व मराठी माध्यम से २०० छात्र-छात्राएं परीक्षा में सहभागी हुए थे. जिसमें १८९ सफल हुए. उन सफलता प्राप्त छात्रों में १८ छात्र विशेष प्राविण्य, ५५ छात्र प्रथम श्रेणी, ७७ छात्र द्बितीय श्रेणी तथा २९ छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के अध्यक्ष रावसाहब शेखावत, सचिव अशोक चव्हान, मुख्याध्यापक संजय राजपुत, मुख्याध्यापिका गौपाल मैडम, पर्यवेक्षक एस.जे. सोनपरोते, शिक्षक अजय यादव, कु. रेवती इखार तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया. छात्रों की इस सफलता पर संस्था द्बारा पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया.