विजया स्कूल के छात्रों की राज्य स्तरीय बाल नाटिका स्पर्धा में सफलता
स्पर्धा में छात्रों ने चार नाटिका प्रस्तुत की
* चम-चम-चमको को मिला तीसरा स्थान, कुछ छात्रों को मिल व्यक्तिगत पुरस्कार
अमरावती/दि.17- हाल ही में लायंस क्लब व्दारा सत्यनारायण बजाज पब्लिक लायब्रेरी, नाट्य प्रतिक थिएटर वर्धा में बच्चों की नाटिका स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में अमरावती के विजया स्कूल फॉर एक्सिलेंस के छात्रों ने प्रस्तुत की चार नाटिका में चम-चम-चमको तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा कुछ छात्रों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी मिले.
इस प्रतियोगिता में चंद्रपुर, वर्धा, नागपुर, अमरावती के कुल 32 छात्रों ने भाग लिया था. सभी स्पर्धकों ने विविध नाट्य प्रस्तुत किए. विजया स्कूल के छात्रों ने जय हो फैंटेसी, बचपन, उपहार और चम-चम-चमको ऐसे चार नाटिका प्रस्तुत की. इस नाटिका के लिए शुभम ठाकरे का मार्गदर्शन मिला. चम-चम-चमको को इस स्पर्धा में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसके अलावा सोहम ठाकरे, दक्ष चोरडिया, आराध्य चिंचोलकर, मितेश घोरड, विपस्या कांबले, स्नेहांशु ठाकरे, शुभम ठाकरे, प्रणव कोरे आदि छात्रों को व्यक्तिगत पुरस्कार मिले. विजया स्कूल के छात्रों की इस सफलता की सर्वत्र सराहना की जा रही है.