अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में विश्वभारती के विद्यार्थियों की सफलता

अमरावती/दि.28– हाल ही में कल्चरल फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित भारत की पहचान नामक राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा का आयोजन गोवा में किया गया था. जिसमें स्थानीय विश्वभारती पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अविश्वसनीय व अतुलनीय प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता अर्जित की. इस स्पर्धा के तहत एकल नृत्य प्रकार में विश्वभारती स्कूल की छात्रा आराध्या बोरकर ने द्वितीय व ईश्वरी पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही समूह नृत्य प्रकार में शामिल गुंजन सरोदे, परिणिता बकाले, अमृता पवार, सानवी तायडे, स्वरा देशमुख, विधि इंगोले, निधि इंगोले, रुद्रायणी उजैनकर, शालिनी शेंडे, राजश्री कहाले ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. इन सभी छात्राओं का चयन थाइलैंड में होने जा रही नृत्य स्पर्धा हेतु किया गया है. सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नृत्य निर्देशक सुमित देशमुख तथा अपने-अपने माता-पिता को दिया है.

इन सभी छात्राओं का संस्थाध्यक्ष डॉ. प्रशांत देशमुख, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सावरकर, संचालक डॉ. अश्विनीकुमार बाजपेयी, शाला की शैक्षणिक संचालिका डॉ. संगीता बाजपेयी, मुख्याध्यापिका प्रीति पावडे, उपमुख्याध्यापक उज्वल मिटकरी, सुपरवाइजर व नृत्य निर्देशक सुमित देशमुख ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button