टेनिक्वाईट सिंगल और डबल्स में जिप उर्दू शाला की सफलता

चांदूर बाजार /दि. ३- तीन दिवसीय जिलास्तरीय क्रीडा महोत्सव में जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला सैफीनगर, शिरजगांव बंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. टेनिक्वाईट सिंगल और डबल्स के फाइनल में धारणी पंचायत समिति को पराजित करते हुए टेनिक्वाईट सिंगल और डबल जिला चैम्पियन का खिताब प्राप्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया. इस शालेय क्रीडा महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, शिक्षाधिकारी बालू खरात ने उपस्थिति दर्शायी. समारोह में जिप उर्दू शाला को पुरस्कार प्रदान किया गया. स्पर्धा में उजमा अंजुम ईशाद खान, लायबा सहेर रशीद खान, आयेशा सिद्दीका, अशमिरा फातेमा ईशाद शाह ने भाग किया और विजयी होकर स्कूल का नाम रोशन किया. इन विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक साजिक इकबाल, क्रीडा शिक्षक मो.अजीम, मुजाहिदउल्लाह खान, मो.आरीफ, ने मार्गदर्शन किया. विजयी खिलाड़ियों का शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष एजाज खान, गटशिक्षाधिकारी वकार अहमद खान, शिक्षा विस्तार अधिकारी अविनाश रामटेके, केंद्र प्रमुख मो.नाजिम, प्रमोद ठाकरे, श्यामकांत तडस, राजीक हुसैन, जावेद जौहर, शहजाद सर, मो.मकसुद मो.सिद्दीक, इरफान, नाजिम, अशफाक अहमद ने अभिनंदन किया.